श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। आज गत वर्ष लॉकडाउन ने आज के दिन ही हमारी दिनचर्या को जैसे थाम सा दिया था। आज पुनः कोरोना का खतरा मंडरा रहा है और सरकारें कोरोना गाइडलाइन पालन के लिए अपील कर रही है। एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन की सफलता से देश के वैज्ञानिक उत्साहित है वहीं आम जनता में टीकाकरण की जागृति के पूरजोर प्रयास में चिकित्सा विभाग जुटा है। आज क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया व क्षेत्र की जनता को वैक्सीन लगवाने की प्ररेणा दी है। गोदारा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आ रही है जिससे नागरिक सावधानी बरतें व शीघ्र कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं। गोदारा को राजकीय चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन प्रभारी डॉ. एसके बिहाणी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य की उपस्थिति में लगाई गई। डॉ. बिहाणी ने कहा कि सभी वरीष्ठ नागरिक टीकाकरण करवाएं तो आम नागरिकों का विश्वास टीकाकरण में बढ़ता है। आज क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय, गांव मोमासर, उदरासर सेक्टर के गांव लाखनसर, तोलियासर सेक्टर के गांव कुतांसर, बिग्गा सेक्टर के गांव सातलेरा, रिड़ी सेक्टर के गांव धनेरू, ऊपनी, सांवतसर के सेक्टर के गांव लिखमीसर दिखणादा, दुलचासर सेक्टर के गांव देराजसर, लखासर सेक्टर के गांव पुनंदलसर, सेरूणा के गांव जोधासर, पुनरासर के गांव डेलवां में टीकाकरण किया जा रहा है।
कल होगा यहां, जरूर पहुंचे टीका लगवाने
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य ने क्षेत्र के नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए बताया कि शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय सहित, गांव मोमासर, उदरासर, कितासर, इंदपालसर गुसाईंसर, बाडेला, बापेऊ, सांवतसर, टेऊ, सालासर, नारसीसर, गुसाईंसर बड़ा में चिकित्सा टीमें कोरोना वेक्सिनेशन करेगी।










