श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहें विद्यार्थी स्कूलों के खुलने की मांग कर रहें थे उन्हें निराशा हाथ लगेगी और विद्यालय भी अभी सुने ही रहेंगे। प्रदेश में स्कूल फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में स्कूल खोलने के विषय में मुख्यमंत्री की ओर से किसी प्रकार की चर्चा नहीं करने से ये तय हो गया है कि फिलहाल राज्य में स्कूल नहीं खोली जाएंगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पहले फेज में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल 15 जुलाई से खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे अभी टाल दिया गया है। तीसरी लहर की आशंका
सूत्रों के मुताबिक कोविड के केस कम होने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को बुलाने का फैसला टाला है। गौरतलब है कि पिछले 15 माह में केवल तीन माह ही स्कूल खुल पाए हैं और तो और कोविड के कारण सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया था और बिना परीक्षा लिए बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया। हालांकि पिछले कुछ समय से कोविड को लेकर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सरकार ने अभी कोचिंग संस्थान, कॉलेज और स्कूल शुरू करने की स्वीकृति नहीं दी है। सरकार ने एक्सपर्ट की राय के बाद तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूल.कॉलेज खोलने पर एक बार आगे के लिए फैसला टाल दिया।


