श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवबंर 2024। शनिवार 9 नवंबर को गोपाष्टमी पर्व क्षेत्र की सभी गौशालाओं में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गौशालाओं में गौपूजन के आयोजन होंगे। वहीं पूरे अंचल में आदर्श गौशाला के रूप में स्थापित गोपाल गौशाला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष आयोजन होंगे। गौशाला परिसर में स्थित कृष्ण मंदिर में कृष्ण पूजन सहित गौपूजन दिन भर चलेगा और दोपहर 2 बजे से श्रीगोपाल गौशाला समिति अध्यक्ष जसराज मालू की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न गौभक्ति व कृष्ण भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम में समिति के मंत्री जगदीश स्वामी सहित अतिथियों के उद्बोधन होंगे। इसी प्रकार सरदारशहर रोड पर ओसिया माता विद्यालय मंदिर के पीछे स्थित श्रीपरमार्थ बाल गौशाला समिति द्वारा गौशाला प्रांगण में सुबह 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीकृष्ण पूजन का आयोजन होगा। वहीं सुबह 9 बजे गौपूजन किया जाएगा। 10 बजे उद्बोधन कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें अध्यक्ष मंत्री सहित अतिथियों द्वारा अपना संबोधन दिया जाएगा।