श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व मोमासर पीएचसी में सोमवार को प्रमुखतः 45 प्लस को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य ने बताया कि कोविशिल्ड के प्रथम डोज लगवाने वाले नागरिकों के दूसरी डोज का समय हो गया है वे सभी अपनी दूसरी डोज कल श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व मोमासर पीएचसी में लगवा सकेंगे। आर्य ने बताया कि कोवैक्सिन लगवाने वाले जिनका समय दूसरी डोज का हो गया है वे क्षेत्र में जहां कोवैक्सिन लगाई जाए उस गांव में जाकर अपनी दूसरी डोज लगवा सकते है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में नागरिकों को कोवैक्सिन की दूसरी डोज का इंतजार है और उनकी समयावधि भी ऊपर हो गई है इसी समस्या का समाधान आर्य ने बताया। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आपको लगातार वैक्सीन कहां व कौनसी लगाई जाएगी तक कि सभी जानकारी सजगता के साथ उपलब्ध करवा रहा है। आप सभी जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़ कर अपने क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ सकते है।