July 14, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। महापुरुष समारोह समिति ने उपखण्ड कार्यालय में गर्मी से राहत हेतु 6 कुलर भेंट किए है। समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने बताया कि इन कूलरों के लिए आर्थिक सहयोग स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी धर्मपत्नी स्व. श्री पूनमचंद सेवग परिवार, गंगाराम रुघलाल बाहेती, कानीराम रामेश्वरलाल तोषनीवाल, सीताराम प्रजापत ठेकेदार, भोजराज प्रजापत ठेकेदार श्रीडूंगरगढ़ व हुणताराम मोहनलाल जाखड़ रिड़ी ने दिया है। समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, के. एल. जैन, ललित बाहेती, विजयराज सेवग, सत्यदीप, बजरंग सेवग, रामेश्वरलाल तोषनीवाल, विजय महर्षि, संजय करवा, सुरेश भादानी, प्रदीप तोषनीवाल, अशोक पारीक ने उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को आज ये कुलर सौंपे। चौधरी ने कार्यालय की मांग पर तत्काल कुलर उपलब्ध करवाने के लिए समिति व दानदाताओं का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने समिति व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।