श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। दो युवक घर से कोरोना का टीका लगवाने निकले और अस्पताल पहुंच गए। युवा सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गए और गाड़ी चालक के खिलाफ शेरुणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। युवक जेठाराम पुत्र सुरजाराम जाट निवासी लिखमीसर दिखनादा अपने दोस्त सुरेंद्र सिंह के साथ 18 जून को सांवतसर पीएचसी टीका लगवाने घर से 11.30 बजे रवाना हुए। रास्ते मे लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक गाड़ी चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर में जेठाराम का एक हाथ टूट गया व सुरेंद्र के दोनों पैरों व एक हाथ टूट गए। युवकों के पीछे आ रहे भाई ने उन्हें शेरुणा अस्पताल पहुंचाया व वहीं से पीबीएम रेफर कर दिया गया। शनिवार को अस्पताल से ही एएसआई राजकुमार उनके बयान लेकर आए व मामला दर्ज किया। जांच एएसआई राजकुमार के सुपुर्द की गई है।