एसएफआई ने शहर कमेटी का गठन किया, इन छात्रों को मिला मौका, ट्रोमा व खेल मैदान की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। छात्र संगठन एसएफआई ने आज शहर कमेटी का गठन किया। छात्र नेता गौरव टाडा ने बताया कि कमेटी में मोहम्मद ताहिर काजी शहर अध्यक्ष व अजय रैगर को शहर सचिव चुना गया तथा रामस्वरूप चौधरी, अखिलेश मेघवाल, समीर काजी, रजब अली, आसिफ बिसायती, समीर खान, जयपाल सिंह, निशांत यादव, उम्मेद सिंह, सचिन स्वामी, राकेश सिंह को कमेटी सदस्य चुना गया। गठन के बाद सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर को स्वीकृति देने की मांग की। छात्रों ने करीब दो साल बंद पड़े स्कूल कॉलेज, लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटरों को खोलने की मांग भी की। यहां से छात्र नगरपालिका पहुंचे व अधिशासी अधिकारी को भी ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ खेल मैदान को दुरस्त करवाने व ट्रेक बनवाने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसएफआई ने चुनी नगर कमेटी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्रों ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और ईओ भवानीशंकर व्यास को ज्ञापन देकर खेल मैदान की मांग की।