May 1, 2024

दो दिन आंधी बारिश का अलर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से अगले दो दिन एक दर्जन से अधिक जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चुरू व बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के साथ नागौर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, जयपुर और अलवर में धूलभरी हवाएं चलने के साथ बादल छाने और कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।

सोना चढ़ा 75 हजार पार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इजरायल और ईरान के बीच तनाव के साथ दुनियाभर में वित्तीय अस्थिरता के मद्देनजर बुधवार को जयपुर में शुद्ध सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। सोना 75,600 रूपए हो गया वहीं जेवराती सोना 70,800 रूपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। शुद्ध सोना 450 व जेवराती सोना 400 रूपए महंगा हुआ है। अप्रैल के दौरान ही जयपुर में शुद्ध सोना 6,100 तथा जेवराती सोना 5,800 रूपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। पिछले 17 दिन में सोना आठ फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 17 मई से होगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश की राजकीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 17 मई से प्रारंभ होगा। शिविरा पंचांग के मुताबिक 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। सत्र 2024-25 की शुरूआत 1 जुलाई से होगी। 30 जून तक विद्यार्थियो के लिए अवकाश रहेगा। लेकिन शिक्षकों और अन्य स्टाफ को 21 जून को स्कूल पहुंचना होगा। स्टाफ इस दौरान नामांकन, प्रवेशोत्सव व अन्य तैयारी करेंगे। पुरानी शिक्षा नीति के तहत स्कूल एक महीने और संचालित होंगे। नए शिक्षा सत्र से सकूलों में भी एनईपी लागू करने की तैयारी है।

किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके तहत कुछ गाड़ियां रद्द की गई व कुछ आंशिक रद्द की गई है। गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा 18 अप्रैल को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 17 अप्रैल को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अंबाला तक संचालित की जाएगी। अर्थात यह रेल सेवा अंबाला श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर भी 17 अप्रैल को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा ऋषिकेश बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर ऋषिकेश रेलसेवा 17 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी अजमेर रेलसेवा 17 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना धुरी जाखल दिल्लीसराय रोहिल्ला होकर संचालित होगी।

यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर सहित 827 पदों पर आवेदन मांगे।
श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न 827 पदों पर आवेदन मांगे है। आवेदन 30 अप्रैल तक किए जा सकते है। आप अधिक जानकारी के लिए https://upsc.gov.in पर क्लिक देख सकते है। वहीं डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन 21 अप्रैल तक होंगे और अधिक जानकारी के लिए आप drrmlims.ac.in पर क्लिक कर ले सकते है।

error: Content is protected !!