जमीन का सौदा कर लाखों रूपए साई के लिए, साई की राशि हड़प कर जमीन किसी ओर को बेच डाली, धोखाधड़ी का मामला दर्ज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। लाखों रूपए जमीन की साई के किसी ओर से लेकर ये रकम हड़प ली और जमीन किसी ओर को बेच डाली। जमीन विवाद का ये मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी रामचंद्र ढाका से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को प्राप्त जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय रामचंद्र पुत्र रतनाराम विश्नोई निवासी सावंतसर ने सहीराम पुत्र भुराराम निवासी लिखमीसर उत्तरादा, आत्मप्रकाश पुत्र देवीसिंह हाल निवासी सांवतसर, मनदीप पुत्र देवीसिंह निवासी खेडीगगन हासी सदर हिसार, हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि आत्मप्रकाश से उन्होंने 28 बीघा जमीन का सौदा किया व इकरारनामा करते हुए 10.50 रूपए साई पेटे के दिए। रजिस्ट्री के समय करीब 45-50 लाख रूपए ओर देने थे परंतु आत्मप्रकाश व उसके भाई ने धोखाधड़ी करते हुए उसके 10.50 लाख रूपए की राशि हड़प ली व जमीन किसी ओर को बेच कर रजिस्ट्री करवा दी। साई के रूपए वापस दिलवाने व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान के सुपुर्द कर दी गई है।