May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। चुनावी साल में सिद्ध समाज अपने आरक्षण को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय है। शनिवार सुबह समाज के विभिन्न प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों ने राजस्थान सरकार के मंत्री रामेश्वरलाल डूडी से मुलाकात की एवं ज्ञापन देते हुए केंद्र सरकार की ओबीसी आरक्षण सूची में सिद्ध समाज को शामिल करने की अनुशंषा राज्य सरकार द्वारा भिजवाने, राज्य में घोषित 6% अतिरिक्त ओबीसी आरक्षण में सिद्ध जाति को शामिल करने की मांग की है। डूडी के बीकानेर से झुंझुनू जाते हुए नेशनल हाईवे पर खाखी धोरा मंदिर स्थित पवन होटल में महंत भंवरनाथ लिखमादेसर, अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के अध्यक्ष नत्थुनाथ मंडा, सिद्ध युवा महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ कलवाणिया, पूर्व सरपंच कुशलनाथ, लिखमादेसर सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध, सिद्ध समाज विकास मंच अध्यक्ष कुंभाराम ज्याणी, दुर्गनाथ पटवारी, सेवानिवृत तहसीलदार बीरबलनाथ गोदारा, प्रभूनाथ भादू, मास्टर सीताराम सिद्ध, मघनाथ तर्ड, पूर्व सरपंच किशननाथ बलिहारा, पूर्व सरपंच बहादुरनाथ ज्याणी, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नारायणनाथ सिद्ध, देवनाथ गोदारा बेनीसर, पूर्व कृषि मंडी सदस्य मोहननाथ सिद्ध, पूर्व उपसरपंच मूलनाथ जाखड़ सहित समाज के मौजीज लोग मौजूद रहे। विदित रहे कि समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मिल कर यह मांग उठाई जा चुकी है और चुनावी साल में यह मांग पूरी करवाने के पूरजोर प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!