May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। क्षेत्र के युवा लगातार सफलताओं की सीढ़ियों पर अग्रसर है और उपलब्धियां हासिल कर रहें है। इन सफलताओं से जुड़ी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं की सक्रियता की तीन खबरें पढ़ें एक साथ।
शिक्षा निदेशक से मिले शारीरिक शिक्षक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। पीटीआई भर्ती में जिला आंवटन नियुक्ति जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर नवचयनित शारीरिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के निदेशक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग भी मौजूद रहे एवं निदेशक कानाराम से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल में चयनित शारीरिक शिक्षक रामनिवास बाना, रामकिशन जांगू, ओमप्रकाश कस्वां, भीम गोदारा, किसन स्वामी, राधे मूंड आदि शामिल रहे।


नितिन सिंह को मिला जूडो में NI-DAN ब्लैक बेल्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा जूडो कोच एवं सत्तासर निवासी नितिन सिंह ने जूडो में एक ओर उपलब्धि हासिल करते हुए डीडवाना, नागौर में आयोजित हुई राजस्थान जूनियर जूडो चैंपियनशिप में NI-DAN ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया है। सिंह को ब्लैक बेल्ट के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित रहे कि नितिन सिंह इन दिनों जूडो का श्रीडूंगरगढ़ में प्रशिक्षण दे रहे हैं और अपनी इस उपलब्धी का पर अपने जूडो कोच आजाद सिंह व राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महीपाल ग्रेवाल का आभार जताया है।


आरजू बनी कम्पनी सेकेट्ररी, कस्बे की बेटी ने पाई सफलता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। इंस्टीटयूट ऑफ कम्पनी सेकेट्ररी आफ इंडिया द्वारा देश भर में आयोजित करवाए जाने वाले कम्पनी सैकेट्ररी एक्जाम में श्रीडूंगरगढ़ की बेटी आरजू मंत्री ने सफलता हासिल की है। आरजू ने इसी वर्ष जून में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था एवं शुक्रवार को आए परिणामों में उसका चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। आरजू कस्बे के बिग्गाबास निवासी महेश मंत्री की सुपुत्री है और इनकी स्कूली शिक्षा श्रीडूंगरगढ़ के ब्राईट फ्यूचर स्कूल में हुई है। स्कूली शिक्षा के बाद सीएस के लिए बीकानेर एंव ऑनलाईन कोचिंग भी की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की बेटी आरजू बनी सीएस,परिवार में खुशी का माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!