हाईवे पर फिसली बाईक, गंभीर घायल युवक बीकानेर रैफर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2020। नेशनल हाइवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में मंगलवार शाम एक मोटरसाईकिल दुर्घटना हो गई है। हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ से करीब 15 किलोमीटर दुर बिग्गाबास रामसरा मोड पर बाईक फिसलने से बाईक सवार गंभीर अवस्था में घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता मदन सोनी एवं दामोदर शर्मा समिति की एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचें एवं घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। घायल की पहचान रतनगढ़ तहसील के गांव गुंसाईसर निवासी जगदीश मेघवाल के रूप में हुई है एवं घायल को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलैंस के माध्यम से पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर के लिए रैफर किया गया है।