श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र की सबसे बडी ग्राम पंचायत मोमासर, माताजी धाम आडसर, हंसोजी महाराज के धाम लिखमादेसर, कुंतासर व सत्तासर पहुंची। मतदान की तारीख पास में आने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में चुनावी उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। गांव का सरपंच बनने के लिए प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाईश में लगे है एवं उनके सर्मथक भी जोश से भरे हुए है। मतदाता साईलेंट रह कर सभी प्रत्याशियों का मान रख रहा है। ऐसे में मतदाताओं का मानस किसके पक्ष में है यह तो 17 जनवरी की शाम को ही पता लग पाएगा। आइए इन ग्राम पंचायतों से देखते है वीडियो न्यूज़ “गांव की चौपाल”।