May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। इस बार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी है और भीषण गर्मी में हो रही इन घटनाओं में किसान परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव बिग्गा की दिखनादा रोही में रिड़ी के लक्ष्मण नैण के खेत में काश्तकार हेतराम मोहनराम मेघवाल की ढाणी से अचानक आग की लपटें उठने लगी। हेतराम ने बताया कि वह बिजाई कार्य में जुटा हुआ था और झोंपड़े में परिवार सो रहा था। अचानक पांच वर्षीय बेटा चिल्लाया आग आग तो परिवार उठ कर बाहर की ओर भागा। पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए व रिड़ी जीएसएस फोन किया गया। यहां के कर्मचारी ने तुरंत बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दी जिससे ट्यूबवैल चलाकर आग पर काबू पा लिया गया परंतु तब तक आग ने पूरा झोंपड़ा जलाकर राख कर दिया। किसान के झोंपड़े में रखे दस हजार रूपए नगदी, 2 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल खल, 5 पलंग, 1 पाटा, बिस्तर, कपड़े, राशन, आटा चक्की, कूलर, फ्रिज, बर्तन सभी कुछ जल कर राख हो गया है। बुजुर्ग मोहनराम ने रूंधे गले से बताया कि बिजाई के लिए खेत में काम कर रहें बेटे ने खाना भी नहीं खाया और आग में राशन भोजन स्वाहा हो गया। क्षेत्र में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं ने गरीब परिवारों की चिंताएं बढ़ाने के साथ ही आर्थिक मुसीबतें भी बढ़ा दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीखी धूप में खुले आसमान के नीचे आया किसान परिवार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अटैची जलकर राख हुई जिसमें रुपए व अन्य कागजात रखे थे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान परिवार सामान संभाल रहा है।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झोंपड़ा पक्का था केवल छत कच्ची थी जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग की गर्मी से बर्तन फट गए, जल गए सभी कपड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!