दोस्तों के साथ जबरन घर में घुसा, मां बाप व भाई के साथ की मारपीट, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। एक भाई दोस्तों के साथ जबरदस्ती घर में घुस गया और अपने ही मां बाप व भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित माता ने थाने पहुंच कर आरोपी बेटे व दोस्तों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। सैरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि सुखीदेवी निवासी पूनरासर ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि सोमवार को वह अपने पति और बेटे के साथ घर पर थी तभी उसका दूसरा बेटा लालचंद अपने साथी तुलछाराम व मेघाराम के साथ जबरन घर में घुस आया व आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।