श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 सितबंर 2020। कोरोना संक्रमण की चपेट में आज क्षेत्र में चार जने और आए है। कस्बे से तीन व एक पास ही के गांव से चार जने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। कस्बे के वार्ड 30 कालूबास में एक 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड 23 आड़सर बास में एक 32 वर्षीय पुरूष, बिग्गाबास में वार्ड 13 में एक 31 वर्षीय पुरूष, तथा गांव जैतासर में एक 35 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।