





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितबंर 2020। रक्तदाता उपखंड के रूप में जिले में अपनी पहचान बनाने वाले श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में आज रिकॉर्ड रक्तदान हुआ। गांव बेनीसर सरकारी विद्यालय में आयोजित शिविर में युवाओं ने ही नहीं इस गांव की बेटियों ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। ग्राम पंचायत व बेनीसर स्पोर्टस क्लब की और से किसान नेता रामेश्वरलाल गोदारा की दूसरी पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने 206 रिकॉर्ड रक्तदान कर गोदारा को श्रद्धाजंलि दी। राजकीय विद्यालय में गोदारा के पुत्रों द्वारा विद्यार्थियों की पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। इस वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए उपप्रधान केशराराम गोदारा ने गांव को खेल व रक्तदान में अग्रणी गांव बताते हुए रक्तदाता युवतियों व युवकों को किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहायक बताया। रक्तदान शिविर में किसान नेता को श्रद्धाजंलि देने बड़ी संख्या में विशिष्ट जन पहुंचे। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने गोदारा को श्रद्धाजंलि देते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल, कोडाराम भादू, गोरधन खिलेरी, बाना सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल बाना, सज्जन सिंह लखासर उपसरपंच प्रतिनिधि, लालचंद सारण उपसरपंच प्रतिनिधि, सोहनलाल महिया, श्रवण सिंह भोजास, टिकूराम हुड्डा सरपंच प्रतिनिधि मसूरी, सुरेन्द्र सहू, गोपाल प्रसाद भादाणी बीकानेर, मुल्तान कस्वां केसरदेसर, रामनिवास नाहर टेऊ, रामनारायण तर्ड नया गांव, ताराचंद ढाका बीकानेर, शिशपाल चाहर जैसलसर, शिशपाल खिलेरी लखासर, जिज्ञासु सिद्ध, विशाल स्वामी, बजरंग भांमू, सहित बड़ी संख्या में पूरे जिले से नागरिक पहुंचे व गोदारा को याद किया। आयोजन की अध्यक्षता बेनीसर सरपंच पार्वती गोदारा ने की एवं गोदारा परिवार के सहीराम गोदारा, नारायणराम गोदारा ने आभार ज्ञापित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनिसर शिविर में गोदारा के पुत्रों ने विद्यालय में वाटर कूलर भेंट दिया जिसका उद्घाटन उपप्रधान केशराराम गोदारा ने किया।