श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मार्च 2020। राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडॉउन के चलते आज व्यापारी असमंजस में है कि कौन अपनी दुकानें खोल सकते है और कौन नहीं खोलेंगे? जिलाकलेक्टर के आदेश के अनुसार चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, चिकित्सा सेवाएं सभी खुलें रहेंगे। किराना एवं जनरल प्रोविजन, खाद्य सामग्री, कैमिस्ट, चिकित्सा उपकरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें खुली रह सकती है। डेयरी व दूध वितरण केंद्र भी खुलने की श्रेणी में रहेगी। बैंक, एटीएम, प्रेस व मीडिया कार्यालय, पेट्रोल पंप, गैस सिलेंडर, दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, जरूरी सेवा में चालू रहेंगे। इनके अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए है। सरकार ने बिना किसी आवश्यक कार्य के लोगों को घर से बाहर निकलने को मना किया है। कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने 25 तक मंडी में नीलामी, खरीद बन्द की घोषणा रविवार शाम को ही कर दी। और 31 तक बंद का समर्थन करते हुए पारीक ने बताया कि मंडल की आगामी बैठक 25 को आयोजित होगी और उसमें आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ बाजार में भी कस्बे के व्यापारी एक योजनागत तरीके से दुकानें खोलने पर विचार विमर्श कर रहें है।
पांच से अधिक एक जगह एकत्र होने की मनाही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार ने राज्य में धारा 144 के तहत किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की मनाही है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने कहा कि गलियों में जो लोग एकत्र होकर क्रिकेट इत्यादि खेल रहें है वे घरों में रहें और नियमों का पालन करें अन्यथा सख्ती की जाएगी।
Leave a Reply