





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मार्च 2020। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में हाहाकार मचा रखा है इस बीच पंजाब से खबर आ रही है कि पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन की घोषणा की पंजाब सरकार ने परन्तु आज सुबह ही लोग सड़कों पर आ गए। जिससे सरकार ने तुरन्त केवल मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त सौ प्रतिशत कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। पंजाब पुलिस सड़कों पर आ गयी है और सरकार कोई रियारत नहीं देकर कठोर फैसले लेने की बात कह रही है। हमारे क्षेत्रवासियों से लगातार प्रशासन घर में रहने की अपील कर रहा है। प्रशासन बार बार कह रहा है कि लॉकडाउन में लापरवाही हुई तो सख्ती से काम लिया जाएगा। हालांकि हमारे क्षेत्र में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है परन्तु कोरोना से सुरक्षा ही बचाव है। हमारे क्षेत्र में भी लोगों को संयम से घर में रहने की अपील भी सभी सामाजिक संस्थाऐं कर रही है। दिल्ली एम्स में ओपीडी पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रशासन व सरकार की तैयारियों को देख कर लॉकडाउन में जनता का समर्थन दिलवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने अपने स्तर पर अपील कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ये खेल जीवन पर भारी पड़ सकता है।