





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट रजिस्टार डॉ. प्रकाश सहारण के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग तहसील के एसएफआई के पदाधिकारियों ने की। एसएफआई ने नायब तहसीलदार के जरिये पुलिस अधीक्षक बीकानेर को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिद्ध ने एसएफआई कार्यलय में बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं को 11 अगस्त को तहसील सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि छात्र संघठन गांवों व स्कूलों, कॉलेजों में एसएफआई इकाई का गठन कर सदस्यता अभियान चलाएगा व नए छात्रों को संगठन से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में कृष्ण गोदारा, नारायण कलवनियाँ, राजू मेघवाल, राकेश मेघवाल, गोपी चौधरी, जयपाल जैतासर, राजेन्द्र मेघवाल, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।