May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2022। सेवा का समाज में सम्मान खूब आदर भाव के साथ किया जाता है और ये मिसाल देखने को मिली आज गांव बाना में। ये सरकारी कार्मिकों के लिए खबर प्रेरणादायी है। गिरदावर सुशील यादव फ़ौज की नौकरी के बाद पटवारी की नौकरी लगे और प्रमोशन होकर गिरदावर पद से सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। यादव ने नौकरी के कार्यकाल में गांव बाना में पटवारी के रूप में लम्बे समय तक सेवाएं दी थी और जनसेवा ईमानदारी और सेवा भाव की मिसाल कायम की थी। ऐसे में  सेवानिवृत्ति के बाद ग्रामीणों ने उनका भव्य अभिनन्दन किया। ग्रामीणों ने 51 हजार के नोटों की माला के साथ फूलमालाएं पहनाई। गांव के मौजिज ग्रामीणों ने बताया कि यादव ने सरकारी सेवा के दौरान गांव के हर नागरिक का कार्य भी प्रमुखता से किया। गांव में आयोजित इस अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना ने की और आयोजन में यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना भी उपस्थित रहें। हरिराम बाना ने यादव को माला पहनाते हुए उन्होंने कहा सुशील यादव से गांव की युवा पीढ़ी व सरकारी कार्मिक प्ररेणा लेवें और अपना कार्य सेवा भाव के साथ करें। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने भी विचार रखे और सेवा का सम्मान होने से सेवा में जुटने की प्रेरणा मिलने की बात कही। कार्यक्रम में गोविंद राम बाना, गोविंदनाथ, गंगाराम, फरसा राम, गंगाराम, मुन्नीराम,  मांगीलाल, मूलाराम, परताराम, गणेशाराम, सुगनाराम, दुलाराम, दुलनाथ, फूसाराम, भागीरथ सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें। यादव ने गद्गद भाव से ग्रामीणों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने यादव के कार्यों को प्रेरणीय बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी सेवा निवृति के बाद सुशील यादव का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!