May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2022। जब तक एमएसीपी लागू नहीं होगी तब तक संयुक्त किसान यूनियन के सभी सदस्य चैन नहीं लेंगे और ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा। देश के प्रधानमंत्री ने 2014 में किसानों से सीटू प्लस का 50 प्रतिशत देने का वादा किया था परंतु आज तक कहां गया वह वादा। किसान की मांग है कि सरकार एमएसपी पर कानून बना दें जिससे किसान की उपज बाजार ले या सरकार खरीदे पर उसे एमएसपी कीमत से कम दाम पर नहीं ले। सरकारें किसान के साथ छल कर रही है वो सरकार चाहे दिल्ली की हो या जयपुर की, जिस दिन किसान इसे समझ जाएगा उस दिन किसान इन सरकारों की ईंट से ईंट बजा देंगे। ये किसान हित और किसान जागरण की बातें सोमवार को राष्ट्रीय किसान नेता युद्धवीर सिंह ने बीकानेर में आयोजित किसान महापंचायत में कही। उन्होंने बीकानेर की धरा को संघर्ष की धरा बताते हुए दिल्ली आंदोलन की चर्चाएं की। सिंह ने मंच से किसान आंदोलन जारी रहने तथा ऐसी बैठकों के आयोजन को उसकी पूर्व तैयारी बताया। सिंह ने क्षेत्र के किसानों से जागरूक होकर एकजुट होने की बात समझाई महापंचायत के मंच से भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान एकता का नारा बुलंद करते हुए किसानों को एक होने का आह्वान किया। टिकैत ने हर किसान द्वारा आंदोलन में भाग लेने की बात कहते हुए कहा कि किसान दिल्ली नहीं आ सकें तो जहां हो वहीं से इन किसान विरोधी सरकारों के खिलाफ आंदोलन में भाग लेंवे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने किसानों को यूनियन से जुड़ने और आंदोलन में भाग लेने की बात कही। बीकानेर जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने एमएसपी लागू करवाने के संघर्ष से जुड़ने की बात कहते हुए बेकाबू होते लंपी रोग पर सरकारों की चुप्पी का विरोध किया। नैण ने श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर मार्ग पर रेलवे ब्रिज बनाने की मांग की। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि दिल्ली आंदोलन में श्रीडूंगरगढ़ ने बड़ा योगदान दिया है महिया ने किसान हित में सदैव संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस के विरेन्द्र बेनीवाल, किसान नेता हरेंद्र ताऊ ने भी किसान जागरण की चर्चा करते हुए मोदी सरकार को कोसा। महापंचायत में शिवदान मेघवाल, रामगोपाल बिश्नोई, भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष तोलाराम ज्याणी, तहसील अध्यक्ष छतरगढ़ खिराजराम, नोखा तहसील अध्यक्ष रामरतन जाखड़, लालमदेसर के पूर्व सरपंच हीराराम मेघवाल, ज्ञानाराम ज्याणी, पूर्व सरंपच भंरवलाल, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, गंगाराम बाना सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण किसान हित में संघर्ष करने की बात कहते हुए श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर ओवर ब्रिज की मांग उठाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान नेताओं को जैई व हल भेंट किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत को पूनमचंद नैण ने साफा बंधवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान नेताओं ने किसान एकता का नारा दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से अनेक किसान नेता व किसान पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापंचायत में जिले भर से किसान नेताओं को सुनने किसान पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!