May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2022। घड़साना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजयसिंह झोरड़ ने सोमवार को आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के के पुरोहित सहित अनेक बास सदस्य उपखंड कार्यालय पहुंचे व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने पर झोरड़ ने आत्महत्या कर ली। उपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने कहा कि एडवोकेट विजयसिंह झोरड़ ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा झोरड़ को झूठे मुकदमों में फंसाने व मारपीट की धमकियों से परेशान किया गया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली लोकतंत्र के खिलाफ है। सदस्यों ने झोरड़ के साथ हुए अन्याय का विरोध करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों व नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसोसिएशन ने झोरड के परिवार में एक सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा देने की भी मांग की। इस दौरान अध्यक्ष केके पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, सचिव मदनगोपाल स्वामी, नारायण पंवार, बजरंग चोटिया, गणेश मेघवाल, राजाराम नैण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!