May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2021। गांव सेरूणा में वोल्टेज की समस्या से परेशान बड़ी संख्या में आज जीएसएस पर पहुंच गए। किसानों ने यहां विभाग के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। विधायक गिरधारीलाल महिया को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना। महिया ने जोधपुर एमडी को फोन लगाया और किसानों की मांगे उनके सामने रख कर तुरंत समाधान की मांग की। एमडी के निर्देशों पर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक से बातचीत की। महिया की अध्यक्षता में किसानों और विभाग में कोडाराम फीडर हेतु नया सामान उपलब्ध करवाने की स्वीकृति, नारसीसर व मेघवाल फीडर में ढीले तारों के दुरूस्तीकरण के लिए 50 विद्युत पोल की स्वीकृति पर बात बनी। महिया ने वोल्टेज की समस्या के निवारण हेतु विभाग को सेरूणा जीएसएस को रतनगढ़ व बीकानेर से हटाकर स्थाई तौर पर बीकानेर 400 केवी जीएसएस से जोड़ कर बिजली सप्लाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महिया ने देराजसर में नया 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करने के प्रस्ताव बनवाकर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश भी दिए। ताकि राज्य सरकार से नवीन 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति दिलवाकर किसानों को राहत दी जा सकें। इस दौरान सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़, मुखराम गोदारा सूडसर, मोहन भादू देराजसर, मालाराम सुथार, गजानंद शर्मा, ईमरताराम साईं, खेताराम साईं, गोविंदराम गोदारा, मूलाराम गोदारा, जगदीश गोदारा, शंकरनाथ, ईश्वर नाथ, नारायणराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने मौके पर पहुंचने व समस्या समाधान करवाने पर विधायक महिया का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा जीएसएस पर एकत्र हुए किसान, मौेके पर पहुंचे महिया ने समस्या का समाधान करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निगम के एमडी ने मौके पर भेजें क्षेत्रीय अधिकारी, समाधान पर हुई चर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!