May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2021। आज स्वर्णकार समाज ने समाज की प्रतिभाशाली युवतियों का सम्मान करते हुए समाज में शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने वाली युवतियों को संसाधन उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया। करणी हेरीटेज के संस्थापक जगदीश धूपड़ द्वारा आरएएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली सपना व दिव्या सोनी का सम्मान किया गया वहीं वीणा सोनी का सम्मान ऋषिकेश में ओमप्रकाश धूपड़ की ओर से किया गया। करणी हेरीटेज में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगदीश धूपड़ सहित मंच सपना सोनी उनके पिता ओमप्रकाश सोनी, दिव्या सोनी उनके दादा हनुमानमल सोनी, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा साझा किया। धूपड़ परिवार की और से अयोध्या सोनी, सपना सोनी, कविता सोनी ने दोनों को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सपना व दिव्या ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। राजेन्द्र सोनी ने विचार व्यक्त करते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की सिविल परीक्षा की तैयारी में सकारात्मक भूमिका अदा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सीताराम सोनी, पंकज सोनी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। पवन कुमार धूपड़, रणजीत धूपड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ऋषिकेश में वीणा का सम्मान हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वर्णकार समाज की प्रतिभाशाली युवती कस्बे की वीणा पुत्री आसकरण सोनी का सम्मान ऋषिकेश में नवयुवक स्वर्णकार संगठन ने किया। बता देवें वीणा ने एसएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 468 रेंक हासिल की। उन्हें केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी हनुमान धूपड़ की ओर से संगठन के राज धूपड़, चांद मौसूण, आंनद, आयुष, ने मोमेंटो दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी हैरीटेज पैलेस में किया गया आरएएस सपना सोनी एवं दिव्या सोनी का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऋषिकेश जाकर किया गया वीणा सोनी का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरएएस में सफल दिव्या का सम्मान किया जगदीश प्रसाद धूपड़ ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरएएस परीक्षा में सफल सपना का सम्मान किया जगदीश प्रसाद धूपड ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!