... ग्वार में उतार जारी, मूंगफली में हुआ सुधार, देखें श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से सभी जिंसो के “आज के भाव” – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
00100

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में आज ग्वार व काला ग्वार दोनों के भाव उतरे वहीं नया मोठ के भाव भी नरम पड़े। नई मूंगफली के भाव सुधरे और शेष जिंसों में फेर बदल नहीं हुआ है। बता देवें नोखा मंडी में आज ग्वार के भाव 5500/- 5750/- पर रहें वहीं वहां नई मूंगफली के भाव 5300/- 6000/- पर रहें। दोनों ही जिंसों में श्रीडूंगरगढ़ मंडी के भाव अधिक रहें है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में ताजा भाव जानने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े। जिससे आप खेती किसानी की सभी खबरों के साथ अपने क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वनीय समाचारों से जुड़ सकें।
ग्वार 5700/- 5800/-
काला ग्वार 5500/-5600/-
मोठ 4000/-4500 /-
नया मोठ 5800/- 5921/-
चना 4300/-4425/-
रूसी चना 4500/-4800/-
मैथी 5300/-5400/-
सरसो 4500/-6000/-
गेहूं 2400/-2750/-
बाजरी 1950/-2400/-
ईसबगोल 14500/-16000/-
जीरा 20,000/-21,100/-
तारामीरा 4400/-4500/-
मोठ चूरी 40kg=700/-
मूंग चूरी 40kg=800/-
जौ 2900/-3150/-
तिल 11,700/- 11, 800/-
नई मूंगफली- 5200/- 6350/-
मूंग 4500/-7000/-
खल नई 3400/- 3750/-
मतीरा बीज 11500/- 12000/-
नरमा 9000/- 9500/-
अपने आस पास के सभी किसानों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोड़ें जिससे वे सभी अपने क्षेत्र सहित सभी जरूरी समाचारों से जुड़ सकें।