March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष का जन्मदिन सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण कर मनाया गया वहीं एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय की इकाई का गठन किया। एक अन्य कार्यक्रम में मंगलवार रात दिवंगत कलाकार परमेश्वर सिखवाल की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मनाया जन्मदिन,वितरित की यूनिफॉर्म।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला के जन्मदिन पर आज क्षेत्र के समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदपालसर  हिरावतान के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की। जाखड़ ने इस दौरान बच्चों को लोकसभा अध्यक्ष के पद की संवैधानिक जानकारी दी व ओम बिरला के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान मानवेंद्र सिंह, मुन्नालाल जाखड़, राकेश जाखड़ व विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा व सभी ने जाखड़ का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को यूनिफार्म का वितरण किया।

एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय इकाई का गठन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ की इकाई का गठन किया। संगठन के नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष भवानी शर्मा, उपाध्यक्ष पवन जाट व धर्मपाल मेघवाल, महासचिव नीतू राजपुरोहित, सहसचिव हंसराज राणा, सोशल मीडिया संयोजक कुसुम पालीवाल, सहसंयोजक विक्रम सिंह को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामनारायण सिद्ध, द्रोपदी नायक को दायित्व दिया गया। इस दौरान एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष बनी जतना शर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत बावरी, विजय सिंह, गोविंद सिद्ध, सुनील सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय की इकाई का गठन किया।

दिवंगत कलाकार को किया याद, गाए भजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के दिवंगत भजन कलाकार परमेश्वर सिखवाल की स्मृति में बिग्गा बास के झंवर गेस्ट हाऊस में मंगलवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर सिखवाल को श्रद्धाजंलि दी गई। उनके परिवार व मित्रगण उपस्थित रहें। भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी तथा वरिष्ठ संगीतज्ञ भंवरलाल स्वामी, भीखाराम नाई सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। मौहल्ले के लोगों ने भी भक्तिरस का आंनद लिया व आयोजन की सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार रात हुआ भजन संध्या का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!