







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2021। शनिवार को लू के थपेड़ों के बीच शाम को मौसम बदला और धूलभरी तेज आंधी आई। आंधी ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। हाइवे पर चल रहें वाहनों को ब्रेक लगाने पड़े और काफी देर तक एक जगह रुकना पड़ा। कई गांवो में बिजली गुल हो गई और आंधी के साथ अंधेरा छा गया। आज सुबह घरों में रेत ही रेत नजर आई और गृहणियों को साफ सफाई में दुगुना समय देना पड़ा। आंधी के गर्मी से तो नागरिकों को राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले तीन दिन आंधी, बादल, बौछारों का मौसम रहेगा। सोम,मंगल, बुध को बादल बरस सकते है और अगले पांच दिन लू चलने के आसार नहीं है। आज भी बरसात की संभावना विभाग ने पूर्व में ही जताई थी। बता देवें बरसात की संभावना से बारानी किसान प्रसन्न है और उनका कहना है कि अब बरसात फसलों के लिए रामबाण साबित होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर में तेज हवा के साथ आ रहे धूल भरे बवंडर की फ़ोटो ली जागरूक पाठक श्रवण नाथ ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर में तेज हवा के साथ आ रहे धूल भरे बवंडर की फ़ोटो ली जागरूक पाठक श्रवण नाथ ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर में तेज हवा के साथ आ रहे धूल भरे बवंडर की फ़ोटो ली जागरूक पाठक श्रवण नाथ ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में आई धूलभरी आंधी व गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से अंधेरा छा गया।( फोटो- गौरीशंकर तावनियां)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी गांव में धूलभरी आंधी, वाहनों को सड़क किनारे खड़े होकर रुकना पड़ा। (फोटो-मुकेश सोनी)