श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2021। गांवों में काेराेना संक्रमिताें द्वारा हाेम आइसोलेशन का उल्लंघन करने की शिकायताें के बाद गुरूवार काे उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए कोरोना संक्रमिताें के घर पहुंची। चाैधरी ने संक्रमित लाेगाें एवं उनके परिजनाें काे कठाेरता के साथ घर पर रहने हेतु पाबंद किया तथा हाेम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर सरकारी क्वारेंटाइन सेंटराें में रखने की चेतावनी भी दी है। उपखंड अधिकारी ने तोलियासर-जैतासर आदि गांवाें के क्वारेंटाइन सेंटराें का निरीक्षण भी किया व सुविधाओं का जायजा लिया। इस दाैरान रास्ते में ताेलियासर चेकपोस्ट का अवलाेकन करते हुए तैनात कार्मिकाें से सक्रिय रहने काे कहा।