श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विवाद का नया कारण बन रहा निमार्णाधीन शराब गाेदाम की खबर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित हाेने के बाद नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हुआ और एसआई हरीश गुर्जर की अगुवाई में पालिका दस्ता कालू राेड़ पर वार्ड नम्बर दाे में हाे रहे निर्माण कार्य काे रूकवाने पहुंच गया है। एसआई हरीश गुर्जर ने बताया कि बिना पालिका अनुमति के हाे रहे निमार्ण कार्य काे रूकवा दिया गया है एवं भूमि मालिक से भूमि के मालिकाना हक संबधी कागजात मांगें गए है। लेकिन माैके पर काेई कागजात पेश नहीं किए जाने के कारण निमार्ण कार्य काे बंद करवाया गया है एवं निर्माण कार्य पुन: शुरू करने से पहले पालिका कार्यालय में कागजात पेश करने एवं निर्माण स्वीकृति लेने के बाद ही निर्माण करने के लिए पाबंद किया गया है। विदित रहे कि इस सबन्ध में मोहल्लेवासियों ने रोष जताते हुए किसी भी सूरत में यहां शराब गोदाम नही खुलने देने की चेतावनी दी थी।