श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2021। क्षेत्र में 18+ की वैक्सीन के लिए खासी मारामारी है और युवाओं द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी मात्र 10 से 20 सैकेण्ड में ही अपाेईटमेंट स्लाट फूल हाे जाता है एवं हर राेज युवाओं काे निराश हाेना पड़ रहा है। लेकिन ऐसे में सरकार अब फ्रंटलाईन वर्कस काे वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दे रही है। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चाैधरी ने बताया कि फ्रंटलाईन वर्कस के लिए सभी निजी एवं सरकारी विभागाें के अधिकारियाें काे दाे दिनाें में अपने अपने विभाग की सूची एक्सल शीट में देने काे कहा गया है। सूचना मिलने के बाद इन लाेगाें के लिए विशेष स्वीकृति लेकर प्राथमिकता से वैक्सीन की पहली डाेज लगवाई जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकाें काे बता दें कि फ्रंटलाईन वर्कस में जनप्रतिनिधियाें काे, मीडियाकर्मी, अखबार हाकर्स काे, ईमित्र संचालकाें काे, किराना व्यापारियाें, राशन डीलराें, आटा चक्की संचालकाें काे, सब्जी बेचने वालाें काे, डेयरी बूथ संचालकाें काे, स्ट्रीट वेंडराें काे, मंडियाें में काम करने वाले व्यापारियाें व अन्य व्यक्तियाें काे, दवाईयाें के दुकानदाराें, पेट्राेल पम्प व एलपीजी गैस वितरण करने वाले कार्मिकाें काे, इंदिरा रसाेई के कार्मिकाें काे, शिक्षा विभाग के कार्मिकाें काे, जलदाय विभाग, विदयुत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, बैंकाें, रेलवे कार्मिकाें काे शामिल किया गया है। इन सभी के द्वारा लिखित सूचना एसडीएम कार्यालय में देने के बाद इन्हे प्राथमिकता से वैक्सीनेशन हाे पाएगा।