April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2020। पंचायत समिति के 53 सरपंचों एवं इन 53 ग्राम पंचायतों के 488 वार्ड पंचों का दंगल अपने पूरे परवान पर है। क्षेत्र में बाना एवं डेलवां ग्राम पंचायत में जहां सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच पर सहमति बनने की सूचना आ रही है वहीं अन्य ग्राम पंचायतों में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। सभी गांवों में गुटबाजियां हावी है एवं सभी अपने अपने गुट का वर्चस्व स्थापित करने की जंग में उतर चुके है। बहरहाल जिला मुख्यालय से प्रक्षिषण लेने के बाद रिर्टनिंग अधिकारी मंगलवार को सामूहिक रूप से रवाना हुए। श्रीडूंगरगढ़ की 53 ग्राम पंचायतों सहित जिले की नोखा एवं पांचू पंचायत समिति को भी मिला दिया जाए तो 129 रिटर्निंग अधिकारी एवं 129 सहायक रिटर्निंग अधिकारी रवाना किए गए है। श्रीडूंगरगढ़ की 53 पंचायत मुख्यालयों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा रूट बनाए गए है एवं सभी रूटों में एक एक ग्राम विकास अधिकारी को गाईड के रूप में लगाया गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारी के पहुंचने के बाद ग्रामीणों द्वारा सेवा का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन मूलभूत आवश्यकताएं निर्वाचन विभाग द्वारा करवा दी गई है फिर भी गांवों में रिटर्निग अधिकारियों की सेवा में ग्रामीण, प्रत्याशी एवं गांवों के मुखिया जुटे हुए है।

तीन दिन गांवों में ही रहेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार सांय ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंच चुके रिटर्निंग अधिकारी तीन दिनों तक गांवों में ही रूकेगें। मंगलवार को पहुंचने के बाद बुधवार को सुबह 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक सरपंच एवं वार्ड पंच के उम्मीदवारों के नामांकन लेगें। गुरूवार को नामांकनों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटन करेगें। इसके बाद फाईनल सूची जारी करने के बाद गुरूवार सांय सभी रिटर्निंग अधिकारी गांवों से पुन: निर्वाचन विभाग द्वारा भेजी गई बसों से ही वापस लौटेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!