May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अगस्त 2022। गांव गांव तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है और आज लिखमादेसर में किसान रैली के शानदार आयोजन के बाद सरपंच की अगुवाई में स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने तिरंगा रैली निकाली। सरपंच प्रतिनिधि मुकननाथ ने ग्रामीणों से हर घर तिरंगा का आह्वान किया। उन्होंने रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं, ग्रामीणों, विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अमृत महोत्सव से जन जन को जोड़ने की प्रेरणा दी। डीजे की धुनों पर भारत माता के जयकारों के साथ धूमधाम से निकली इस तिरंगा रैली की बागडोर राधेश्याम सिद्ध ने संभाली। गांव के गणगौर चौक से रवाना होकर रैली गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए राजकीय स्कूल में पूर्ण हुई। रैली में श्रीहंसोजी विद्या मंदिर, गुरूकुल स्कूल के विद्यार्थियों सहित स्कूलों का स्टॉफ, पंचगण, ग्रामीण मौजूद रहें। युवाओं ने हाथों में तिरंगे थामे व जमकर देशभक्ति नारे लगाए। इस दौरान पूर्व सरपंच बहादुरनाथ, पूर्व उपसरपंच मुलनाथ जाखड़ सरवन नाथ रुघनाथ ओमनाथ पुरखनाथ जगदीशनाथ उंकरनाथ मांगीलाल तिवाडी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!