श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 जुलाई 2020। शहर के लिए कोरोना फाईटर बनने के क्रम में अलग अलग व्यापारिक यूनियन अब आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझ रहे है एवं बाजारों में, दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग कायम करने के लिए दुकानों का समय निर्धारित कर रहे है। शुक्रवार दोपहर सरदारशहर रोड बिल्डिंग मैटेरियल एसोसीएशन ने आगे आकर समय सीमा तय कर शहर को कोरोना से बचाने का निर्णय लिया है। एसोसीएशन अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि एसोसीएशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सभी प्रतिष्ठानों को 30 जुलाई तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोलने तथा रविवार को पूर्ण बंद रखने का निर्णय लिया है। कोषाध्यक्ष रामवतार पांडिया व मंत्री सुनील पेड़ीवाल, उपाध्यक्ष ओम जाजू ने बताया कि यहां सभी व्यापारियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, बिना मास्क के ग्राहक को सामान नहीं देने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। बता दे इससे पूर्व यही निर्णय हार्डवेयर बिल्डिंग मेटेरियल बिजली पानी फिटिंग ओर प्लाईवुड एशोसिएशन ने लिया था। वहीं स्वर्णकार समाज ने दस दिन प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बंद रखने का निर्णय भी लिया था। अलग अलग व्यापारिक संगठनों द्वारा निर्णय लिए जा रहे है एवं कस्बे के बाजारों में भीड़ कम करने के लिए अब आवश्यकता है कि सामूहिक निर्णय लिया जाए।