श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ में आए 15 संक्रमितों के कॉंटेक्ट हिस्ट्री में प्रथम चेन में शामिल 151 लोगों के कोरोना सैम्पल शुक्रवार सुबह ले लिए गए है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्रीमोहन जोशी ने बताया कि संक्रमित लोगों के निकटतम सम्पर्क में आए लोगों की सूची बनाई गई थी एवं उसी सूची में शामिल 151 लोगों के सैम्पल शुक्रवार को लिए गए है। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आयोजित इस सैम्पल शिविर में पूरी सोशल डिस्टेसिंग बरती गई है एवं निकटतम सम्पर्क में आने वाले लोगों को ही बुलाया गया था। अब इन लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार रात्रि या शनिवार तक आएगी। उसके बाद ही सेकेंड कांटेक्ट चेन के सैम्पल लिए जाएगें। डा जोशी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में अब सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जाएगा।
Leave a Reply