हुआ सामूहिक निर्णय, पूरा बाजार दो दिन रहेगा बंद, समय किया निर्धारित, जाने पुरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मिले 15 कोरोना संक्रमित के बाद चिंतित कस्बेवासियों को कोरोना के प्रसार से बचाने के लिए आखिर व्यापार मंडल आगे आया है एवं दो दिनों का बंद का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुदंर पारीक ने बताया कि बाजार के अधिकांश दुकानदार कस्बे के प्रति चिंतित है एवं कस्बे की सुरक्षा को सर्वोपरी मान रहे है। गुरूवार को कुछ दुकानदारों की असहमती के बाद बैठक में निर्णय नहीं हो पाया था। लेकिन अब सभी सहमत और शनिवार व रविवार को दो दिन पूर्णतया बंद रखा जाएगा। सोमवार से बाजार खुलेगा एवं सोमवार से 20 जुलाई तक बाजार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही खोला जाएगा। पारीक ने बताया कि इस निर्णय की पालना समस्त व्यापारीयों को अनिवार्य रूप से करनी होगी, क्योंकि केवल प्रशासन ही नही बल्कि कस्बे के प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक व्यापारी की भी जिम्मेवारी है कि कोरोना का प्रसार श्रीडूंगरगढ़ में नहीं हो। इस निर्णय के साथ ही समस्त व्यापारीयों को अपनी दुकानों पर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसीग रखवाने, हेन्डवाश सुविधा व मास्क कि अनिवार्यता भी सुनिश्चित करना होगा। बाजार खुलने के समय ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस सुरक्षा के लिए जारी दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यापारी के खिलाफ व्यापार मंडल व प्रशासन सख्त कार्रवाई की जाएगी।