श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। क्षेत्र में पहली बार आरएएस का परिणाम अपार खुशियां और उम्मीदें लेकर आया है। कस्बे की बेटियां सपना व दिव्या ने सफलता का परचम लहराया है वहीं गांव जैतासर की बेटी संतोष स्वामी व गांव मिंगसरिया के यशवंत सिंह ने भी आरएएस परिणाम में स्वर्णीम सफलता हासिल की है। यशवंत सिंह ने परिणाम में 545 वीं रैंक हासिल की है और संतोष स्वामी पुत्री अजुर्नदास स्वामी ने ऑल राजस्थान 723 वीं रैंक हासिल की है। आज क्षेत्र में तैयारी कर रहें युवाओं का हौसला बढ़ गया है वे जोश के साथ आगामी भर्ती में परीक्षा देने की तैयारियों में जुट गए है। क्षेत्र की तीन बेटियां प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने से बेटियों की शिक्षा को लेकर माहौल सकारात्मक हो रहा है। सभी परिचित व परिजन इन सफल युवाओं को बधाइयां दे रहें है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]