श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में प्रथम टीके की मांग बढ़ रही है और कोवैक्सिन की सेकंड डोज का इंतजार भी नागरिकों को बेसब्री से है। इस धीमे टीकाकरण के बीच आज श्रीडूंगरगढ़ में मात्र एक स्थान पर 150 डोज लगेंगे। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में मंगलवार रात ऑनलाइन बुकिंग से 45 प्रथम डोज व 105 सेकंड डोज कोविशिल्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ व आज ये टीके लगेंगे।
दूसरी डोज के लिए अलर्ट, अभी करें स्लॉट बुक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बता देवें अभी दूसरी डोज के लिए स्लॉट खुला है, प्रथम डोज पूरी लग चुकी है परन्तु दूसरी डोज बकाया है जो कल रात स्लॉट बुक नहीं हुआ है। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगवाने के इच्छुक नागरिक अभी स्लॉट बुक कर सकते है।