श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। प्रेक्षा ध्यान सभागार में आज योग के साथ प्रवचन भी हुआ और योग समिति के सदस्य तथा योग शिक्षार्थि संत के सम्मान में झुके तथा कथावाचक भरतशरण जी महाराज को योग मेडल से सम्माननित किया। वृंदावन के महंत भरत शरण ने आधुनिक जीवन में हावी हो रहें नकारात्मक विचारों में अपने मन व बुद्धि को योग साधना से सकारात्मक रखने की बात योग साधकों से कही। उन्होंने शारीरिक व मानसिक दृढता के साथ आध्यात्मिक उन्नति की शुभकामनाएं भी दी। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश सलाहकार डॉ एन. पी. मारू ने भरत शरण को योग मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सूर्य प्रकाश गांधी, रणजीत सोनी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश परिहार, हरिप्रसाद चौधरी, किशनलाल भादू, महेंद्र भाटी, खिंयाराम सोनी, मूलचंद पालीवाल, अजय कुमार शर्मा, योगेश्वरी सोनी, देवांश मारू सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहें। समिति के संरक्षक ओम कालवा ने सभी का आभार व्यक्त किया व संत वचनों को जीवन में अंगीकार करने की बात कही।



