RAS मेंस परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ के 4 युवक ओर 2 युवतियां चयनित।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ में गुरूवार को गौरवशाली दिवस रहा क्षेत्र के विद्यार्थी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहें है। 12वीं विज्ञान में 99.60 प्रतिशत के साथ विज्ञान में प्रथम रेंक लाकर श्यामसुंदर शर्मा ने जो बुधवार को शुरूआत की उसें गुरूवार को क्षेत्र के 6 विद्यार्थियों ने और आगे बढाया। क्षेत्र के 6 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा प्रशासनिक सेवा सरीखे एग्जाम के मुख्य परीक्षा को पास कर विद्यार्थियों के लिए नए आयाम रचे है। क्षेत्र में हर कोई आज इन पर गर्व कर रहा है और बधाईयां दे रहा है। मुख्य परीक्षा पास कर इन विद्यार्थियों ने क्षेत्र के युवाओं के लिए नए आयाम रचे है ये अधिकारी बनने से कदम दूर है। इन्होंने 800 नम्बर की मेन परीक्षा में रेंक हासिल कर ली है अब 100 नम्बर का इंटरव्यू विद्यार्थियों को पास करना है। पूरे क्षेत्र के निवासी इन्हें अपनी शुभकामनाऐं दे रहे है। इन 6 में 4 क्षेत्र के बेटे व 2 बेटियों ने ये गौरव हासिल किया है। इनमें से चारों युवक सरकारी नौकरियों में कार्यरत है इनमें एक संभागीय लेखाधिकारी पद पर, एक व्याख्याता, एक पटवारी व एक सीआरपीएफ में तैनात है। श्रीडूंगरगढ से सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी, दिव्या सोनी पुत्री राजेन्द्र सोनी, केन्द्रीय सरकार में संभागीय लेखाअधिकारी पद पर हिमाचल धर्मशाला में कार्यरत बेनीसर के सुरेन्द्र सिद्ध पुत्र मोहननाथ सिद्ध, लखासर में सरकारी व्याख्याता पद पर कार्यरत ठुकरियासर के बीरबल मोटसरा पुत्र मूलाराम मोटसरा, गांव मिंगसरिया से पटवारी पद पर कार्यरत यशवंत सिंह पुत्र श्रवणसिंह, तथा मिंगसरिया से ही सीआरपीएफ में कार्यरत मल्ले सिंह पुत्र बुद्धेसिंह ने यह सफलता अर्जित की है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। दिव्या सोनी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बेनीसर के सुरेन्द्र सिद्ध पुत्र मोहननाथ सिद्ध वर्तमान में संभागीय लेखाधिकारी पद पर कार्यरत है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मिंगसरिया के यशवंत सिंह पुत्र श्रवणसिंह मोहनगढ नाचना में पटवारी पद पर कार्यरत है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मिंगसरिया के मल्लेसिंह पुत्र बुधेसिंह सीआरपीएफ में कार्यरत है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ठुकरियासर के बीरबल मोटसरा पुत्र मूलाराम मोटसरा लखासर के सरकारी विद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत है।