नहीं खुलेगी नाई की दुकानें और सैलून, सैलून युनियन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 मई 2020। श्रीडूंगरगढ के सेन समाज के सैलून युनियन ने कोरोना संकटकाल के चलते राष्ट्रहित में निर्णय लेते हुए दुकानें नहीं खोलने का फैसला किया है। ज्ञात रहे मंगलवार को सरकार ने नाई की दुकानें व सैलून खोलने की स्वीकृति दे दी परन्तु कोरोना के खतरे को देखते हुए युनियन के अध्यक्ष महेन्द्र नाई ने बताया कि क्षेत्र में 31 मई तक दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है।
सैलून युनियन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मुख्यमंत्री से सैलून युनियन और श्रीसेन समाज नवयुवक मंडल ने सेन समाज के छोटे उद्यमियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को सेन समाज सैलून यूनियन श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। युनियन के सलाहकार मांगीलाल नाई ने बताया कि सेन समाज के लोग प्रमुख रूप से सैलून कार्य के साथ अन्य छोटे मोटे उद्यमों से जुड़े है व लॉकडाउन के दौरान इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है। युनियन ने सरकार से इन सभी के लिए दस हजार रूपये की राहत राशि देने की मांग करते हुए सभी सैलून की सभी दुकानों पर मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने के लिए सेन समाज श्रीडूंगरगढ़ के मंत्री हरिप्रसाद नाई, उपाध्यक्ष गोपाल फूलभाटी, राजकुमार नाई, जगदीश नाई, श्यामसुंदर नाई, कन्हैयालाल गहलोत, मुरली नाई, आजाद नाई, राकेश कुमार सिंघराजभाटी, किशन नाई, मांगीलाल नाई उपस्थित रहें।