रात में घर में सो रही लड़की गायब

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 16 मई, 2019। क्षेत्र के गुंसाइसर बड़ा गांव में घर के चौक में सो रही 16 वर्षीय बालिका गायब हो गयी। गुमशदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लिछमाराम जाट पुत्र दुदाराम जाट ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा घर के चौक में सो रही थी। रात 2 बजे उसकी नींद खुली तो देखा बच्ची घर में नहीं है। लिछमाराम ने बताया कि सभी रिश्तेदारों और पास पड़ोस में ढूंढा पर पूजा का कहीं पता नही चला। श्रीडूंगरगढ़ थाने में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।