October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। तेल, रसोई गैस सहित दूध के बढ़ते दाम और मंहगे होते राशन के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ में किसान संगठन ने आवाज उठाई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उपखंड कार्यालय पहुंच कर रोष प्रकट किया। जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में किसान, आम जनता व व्यापारियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और लगातार बढ़ती मंहगाई से जनता त्रस्त हो गई है। नैण ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है और बढ़ती कीमतों से उनके जेब पर डाका डालने में लगी सरकार के खिलाफ अब जनता में आक्रोश है। नैण ने आरोप लगाया कि सरकार अपने व्यवसायिक मित्र घरानों की भलाई करने में जुटी है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष तोलाराम ज्याणी, उपाध्यक्ष सुरजनाथ, महासचिव ज्ञानाराम ज्याणी, समंदर सारण, हनुमान महिया सहित अनेक किसान मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!