पटवारी भर्ती परीक्षा आवेदन व परीक्षा तिथि की घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। राज्य की बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटें अभ्यर्थियों को अब शीघ्र ही परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को पटवारी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की। इसके अनुसार 15 से 29 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 व 24 अक्टूबर की जारी कर दी है।