नैनो यूरिया बाजार में उतरी, किसानों को होगा लाभ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि में नवाचार के तहत इफ्को का तरल नैनो यूरिया बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस नैनो यूरिया को बुधवार को बाजार में उतारा गया। कम्पनी के उप-क्षेत्र प्रबंधक विजयसिंह लांबा ने टाइम्स को बताया कि सामान्य यूरिया के हो रहे प्रयोग में पचास प्रतिशत तक कमी लाने के प्रयोजन से नैनो यूरिया का उत्पादन किया गया है तथा ये जल जमीन जलवायु प्रदुषण को कम करने में जबरदस्त योगदान देगी। लांबा ने टाइम्स को बताया कि नैनो यूरिया अन्य यूरिया के मुकाबले सस्ती व किसानों के खर्च को कम करने के साथ ही आय को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कृषि में यह नवाचार किसान हित में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। लांबा ने कहा कि अन्य यूरिया की उवर्रक उपयोगिता 30 से 40 प्रतिशत होती है तथा नैनो यूरिया की उपयोगिता फसल में 80 से 90 प्रतिशत हो सकेगी जिससे उत्पादन में भी इजाफा होगा। लांबा ने कहा कि इसका छिड़काव खड़ी फसल में सुबह जल्दी या शाम को करना होगा और फसल के उगने के 30 दिन बाद पहली बार व पहले छिड़काव के 20 दिन बाद दूसरा छिड़काव करना होगा। इसमें खास बात ये है कि ये लिक्विड फोम में है और इसे पत्तों द्वारा पौधें अवशोषित करेंगे जिससे खेत की उवर्रकता को नुकसान नहीं होगा। लांबा ने बताया कि सिंचित व असिंचित दोनो ही खेतों में किसान इसका आसान उपयोग कर सकेंगे। सहकारी समिति व्यवस्थापक रामनिवास नैण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में खाद बीज का काम करने वाली सहकारी समितियों पर यह किसानों के लिए उपलब्ध है। नैण 500 एमएल का लिक्विट यूरिया मात्र 240 रूपए में किसान ले सकेंगे जो की अन्य यूरिया से सस्ता है और इससे किसान को लाभ के साथ ही सरकार को भी दी जाने वाली करोड़ों रूपए की सब्सिडी राशि बचने का फायदा होगा।