श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। इंडियन यूथ कांग्रेस ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा समन्वयक सोशल मीडिया की जिम्मेदारी क्षेत्र के तीन युवाओं को सौंपी है। गांव उदरासर निवासी मनीष जाखड़ व गंगाराम गोदारा तथा दुलचासर निवासी मनोज महिया को विधानसभा समन्वयक पद पर नियुक्त करते हुए संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात पदाधिकारियों ने तीनों युवा कार्यकर्ताओं को दी है। मनीष जाखड़ ने यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही है।