श्रीडूंगरगढ़ में सब्जी लेने निकली युवती घर नहीं लौटी, परेशान पिता पहुंचे थाने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 202। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक युवती मंगलवार को अपने घर से सब्जी लेने जाने का कह कर निकली जो अभी तक घर नहीं लौटी है। पीड़ित पिता ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुत्री को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। कस्बे के बिग्गाबास निवासी फिरोजा मंगलवार दोपहर को घर से निकल गई जिसे परिजन ढूंढ कर परेशान हो गए और आखिर में आज सुबह थाने पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच हैड कांन्सटेबल सेवाराम को सौंपी है।