श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जलदाय और बिजली विभाग ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। ये कहा आज श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने। सभा की अध्यक्षता करते हुए गोदारा ने किसानों के ट्रांसफार्मर 24 घंटे के भीतर बदलने, पोल टूटने पर तुरंत नए पोल की व्यवस्था करने, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 20-20 पोल अतिरिक्त रखने, उदरासर व जालबसर की पुरानी विद्युत लाईन को बदलने को कहा। गोदारा ने जलदाय विभाग व बिजली विभाग को निर्देश दिए कि दोनों विभागों के व्हाट्सअप ग्रुप बनाएं जाएं जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से सरकार तक पटवारी हड़ताल से परेशान जनता की बात पहुंचाने व शीघ्र समाधान करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों सहित पूर्व उपप्रधान केसराराम गोदारा, संरपच एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणराम, संरपच ओम बाना, मुकननाथ, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलैरी, माननाथ, बिरबल, किशन गोदारा, रामचंद्र, रामनारायण, रामेश्वर, सरपंच अमराराम गांधी, सरपंच बेगराज लूखा, पंचायत समिति सदस्य प्रेम भादू, संरपच प्रतीनिधि खिंयाराम गोदारा, संरपच महीराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नोरंग चाहर व कांग्रेस के राजेश मंडा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।