श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना ने आक्रामक रूख अपना रखा है एवं तमाम प्रयासाें के बाद भी काेराेना का प्रसार तेजी से हो रहा है। क्षेत्र में शुक्रवार काे पहली रिपाेर्ट में 13 जनें काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए थे एवं उसके बाद शाम काे आई दूसरी रिपाेर्ट में 13 जने ओर नए संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। विदित रहे कि गुरूवार काे मात्र 57 सैम्पल लिए गए थे और इन 57 में 23 जनें संक्रमित रिपाेर्ट हाेना चिंतनीय स्थिति है, इन 23 के अलावा 3 जनें बीकानेर में सैम्पल देने वाले संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। शाम काे आई रिपाेर्ट में बीकानेर में सैम्पल देने वाला एवं पते में केवल श्रीडूंगरगढ़ लिखने वाला 30 वर्षीय पुरूष और श्रीडूंगरगढ़ में सैम्पल देने वाले कालूबास के वार्ड 30 निवासी 32 वर्षीय पुरूष, वार्ड 7 निवासी 40 वर्षीया महिला, वार्ड 14 निवासी 38 वर्षीया महिला, वार्ड 19 निवासी 40 वर्षीया महिला, 15 वर्षीया बालिका, वार्ड 4 निवासी 37 वर्षीय पुरूष, वार्ड 5 निवासी 58 वर्षीया महिला, वार्ड 1 निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड 15 निवासी 32 वर्षीया महिला, वार्ड 17 निवासी 17 वर्षीय युवक, बिग्गाबास निवासी 29 वर्षीय पुरूष एवं गांव बाना की 30 वर्षीया महिला काेरोना संक्रमित रिपाेर्ट हुई है। इस सप्ताह में साेमवार काे जांचाें में 41 और गुरूवार की जांचाें में 26 संक्रमित आने के बाद स्पष्ट है कि क्षेत्र में काेराेना का नियंत्रण कम सैम्पल लेकर आंकड़ो में ही किया जा रहा है। क्षेत्रवासियाें के लिए आवश्यक है कि वाे सरकाराें व प्रशासन की अपील के अनुसार कुछ दिनाें के लिए अत्यंत आवश्यक हाेने पर ही घराें से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहें।