लड़की से की छेड़छाड़, पोक्सो में रिपोर्ट दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 12 मई, 2019। केउ पुरानी में एस टी की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने व उसे जातिसूचक गालियां देने की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुई है। केउ पुरानी निवासी उदाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बनवारी जाट पर आरोप लगाया। उदाराम ने बताया कि मुलजिम ने उसकी नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ की व विरोध करने पर जातिसूचक गालियां दी। आरपीएस प्रवीण सुण्डा ने मामला एस टी 7/8 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।